Upcoming Projects & Events

कुम्भशिविर प्रयागराज

आप सभी साधको को सूचित करना है कि कुम्भ के आयोजन में इस बार अर्धत्र्यम्बमठ कामाख्या का शिविर भी पूज्य गुरुदेव आचार्य राजेश बेंजवाल जी के तत्वाधान में लग अनेक तिथियों पर अन्यान्य अनुष्ठान एवं कार्यक्रमों में अनेक अतिथियों ने आने हेतु सहर्ष सहमति दे दिया है ! पूज्य गुरुदेव जी द्वारा निम्न दो अनुष्ठानो के मुहूर्त भी तय कर दिए गए है !

1- लक्षलिंग कमल बिल्वार्चन - 19 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक , जिसमे एक लाख मृतिका के शिवलिंग स्थापित कर प्रत्येक पर कमल पुष्प व विल्वपत्र अर्पित कऱ अभिषेक आदि होगा ! उक्त 10 दिनों में नित्य 10 हजार शिवलिंग का पूजन किया जायेगा ! इस अनुष्ठान में अदीक्षित भी शामिल हो सकते है !!

2- सहस्रचंडी महायज्ञ - 30 जनवरी से 10 फरवरी तक , इस दौरान दुर्गा सप्तशती का 1000 आवृति पाठ होगा , इस अनुष्ठान में वही साधक आचार्य की भूमिका में होंगे जिन्होंने गुरु परम्परा से नवार्ण मंत्र प्राप्त कर पुरश्चरण किया है , इसी क्रम में दिसंबर मास में पूज्य गुरुदेव द्वारा योग्यता आदि देखकर कुछ उत्सुक साधको को दीक्षा दी जाएगी जिसकी तिथि शीघ्र ही सूचित किया जायेगा !

eventmanager

Author

Comments (0)

Please login to post a comment.

No comments yet. Be the first to comment!